मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की उदासीनता के चलते नगर में पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई न होने से नालियां कूड़ा करकट से भरी पड़ी हैं। नालों से उठ रही दुर्गंध से दुकानदारों व राहगीरों का बुरा हाल है।

जबकि हर वर्ष बरसात होने से पूर्व नगर पंचायत ठेकेदारों के माध्यम से इसकी सफाई कराता है मगर इस वर्ष नालों की सफाई न होने से बरसात होते ही सारे नाली चोक हो जाएंगे जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगेगा। नगर के नालों की सफाई न होने से दो मुख्य मार्ग मछलीशहर मार्ग व जलालपुर मार्ग ज्यादा प्रभावित होते हैं क्योंकि यही नाले सबसे गहरे होने के कारण सफाई नहीं हो पाती जो पूरी तरह से कूड़ा करकट से भरे पड़े है।
इस सम्बंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बग्गा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बरसात होने से पूर्व इन नालों की सफाई के लिए नगर पंचायत को निर्देशित करें।




DOWNLOAD APP