मछलीशहर, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के तत्वावधान में तहसील परिसर में गुरुवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें मंडी समिति की स्थापना की मांग किया।
धरना को संबोधित करते हुये संगठन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर मंडी समिति की स्थापना करने की मांग बहुत पुरानी है। इसकी स्थापना होने से किसानों को अपने उपज को बेचने के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा।

आरोप लगाया कि सपा सरकार मे मंडी समिति की स्थापना को लेकर भूमि चयन का शुरू हुआ काम जो अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसके अलावा किसान नेताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दर वापस लेने,सस्ते दामों पर खाद बीज उपलब्ध कराने और गाॅवो मे विद्युत आपूर्ति का समय बढ़ाने की माॅग किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव तथा संचालन बाबूराम ने किया।
इस मौके पर राजदेव, कमलेश, अमरबहादुर, संदीप शर्मा, प्रेम सिंह पटेल, छोटेलाल, सुरेश चन्द्र, खलील, नादिर अली, शिवदेवी नजमा, आशा, सरोजा, मीरा, इन्द्रावती आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP