जौनपुर। कृष्णा फाइनल आर्ट द्वारा आयोजित समर कैम्प का शनिवार को समापन हो गया जिसको बाबत नगर के एक होटल में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मॉडलिंग में मुशरत तो पेंटिंग में सोनम ने बाजी मारी। बताते चलें कि इस समर कैम्प में बालिकाओं को मॉडलिंग, सिलाई, पेंटिंग आदि सिखायी गयी।
जौनपुर नगर में आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल
प्रतिभागियों सहित मौजूद मंचासीन अतिथिगण।
मुख्य अतिथि डा. मधु शारदा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेटियों को एक नयी ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसे आयोजन हमेशा करना चाहिये। आर्टिस्ट सुमन सैनी ने कहा कि यह समर कैम्प एक महीने तक चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लड़कियों ने प्रतिभाग किया। इसका उद्देश्य समाज में लड़कियों को स्वावलम्बन बनाना हैै।
मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम मुशरत, द्वितीय रंगीता, तृतीय शैफाली मधुक रही जबकि पेंटिंग में प्रथम सोनम, द्वितीय सोनाली, तृतीय सेफाली मधुकर रही। इस अवसर पर अमन, सोहेब सनम, राकेश, राजू, सुधा, शाहनाज आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। अन्त में रामचन्द्र मधुकर ने सभी के प्रति आभार जताया।



DOWNLOAD APP