जौनपुर। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के एक पुनीत कर्तव्य को पूरा करने के लिये समाजसेवी अशोक सिंह ने बीड़ा उठाया है। इसी के तहत बदलापुर क्षेत्र के महाराजगंज स्थित कोल्हुआ गांव में श्री सिंह ने निजी खर्चे से हैण्डपम्प लगवाया।
जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में आम लोगों के लिये निजी खर्च
से लगवाये हैण्डपम्प का शुभारम्भ करते समाजसेवी अशोक सिंह।

इस बाबत अशोक सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाना सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिये केवल सरकार के ही भरोसे नहीं रहना चाहिये, बल्कि सक्षम लोगों को आगे आकर गांव में ऐसे उपक्रम चलाने चाहिये जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखना चाहिये। मेरी नजर में यही समाजसेवा है जो मैं निरन्तर करता रहूंगा, इसीलिये ऐसे अनुष्ठान का संकल्प मैंने लिया है। समाजसेवी संजय सिंह द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान को सत्येन्द्र सिंह, सनी सिंह, शिवशंकर सिंह, खालिक अहमद, जगन्नाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।



DOWNLOAD APP