जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कालेज महरेव पुरेव के गेट के सामने विद्यालय में फीस व एडमिशन तथा समस्याओं को लेकर गुरुवार को सुंदर कांड का पाठ व शुद्धि-बुद्धि यज्ञ किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मानक से अधिक फीस ली जाती है। शिक्षक समय से नहीं आते हैं। विद्यालय में मिडडेमील नहीं बनता है, ना ही बच्चों को ड्रेस वितरित किया जाता है। जबकि इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यालय में वहीं फीस ली जाती है जो सरकार के द्वारा निर्धारित है। मिड डे मील बनता है, ड्रेस भी वितरित किया गया है। विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई गलत फीस नहीं ली जाती है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पिछले कई वर्षों से विद्यालय की छवि को धूमिल करने के लिए साजिश की जा रही है। जो बिल्कुल गलत है। कई बार विद्यालय के तमाम बिंदुओं की जांच की गई है। विरोध करने वालो में शैलेश सिंह (बबलू), अभिमन्यु सिंह, नीलमणि शर्मा, जय शंकर यादव, राजनाथ यादव, सोमनाथ यादव, कमला यादव, श्रीपाल सिंह आदि शामिल रहे।




DOWNLOAD APP