जौनपुर। स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेण्टर के संचालक डा. विकास सिंह एमडी पैथोलॉजी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि सही जांच होने पर बीमारियों से मुक्ति दिलाने में चिकित्सकों को मदद मिलती है, इसलिये बीमारियों की जांच कराने में सावधानी बरतनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि विगत डेढ़ साल से चल रहे सेण्टर में विभिन्न आवश्यक जांचों के साथ अब ओपीजी व एबीजी की आधुनिकतम जांच मशीनों व पैथोलॉजिस्ट की निगरानी में की जा रही है। ओपीजी के तहत जहां दांत व जबड़ों के डिजिटल एक्स-रे से विभिन्न बीमारियों का पता लगता है, वहीं एबीजी की जांच से खून में आक्सीजन व कार्बन डाईआक्साइड की मात्रा का पता लगता है।
डा. सिंह ने बताया कि आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त मशीनों से करायी गयी जांच पैथोलॉजिस्ट की निगरानी में 100 प्रतिशत सही तरीके से होती है जिसका लाभ मरीजों को चिकित्सीय कार्य में मिलता है। इस अवसर पर डा. विपिन सिंह, डा. रजनीष द्विवेदी, डा. ओपी द्विवेदी, डा. राजेश मौर्य, डा. एएन कौशिक, डा. संजीव पाण्डेय, डा. संजीव वर्मा सहित तमाम चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP