जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा में मंगलवार को कन्नौजिया बस्ती में बम विस्फोट की घटना की जांच के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने झूठा करार देते हुए कहा कि एक मनगढ़ंत कहानी बनाकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है।

बेहड़ा गांव में किसी ने डीजीपी और एसपी जौनपुर के ट्वीटर पर इस आशय का पोस्ट डाल दिया कि बेहड़ा गांव में एक बड़ा बम ब्लास्ट हो गया है। जिसके चलते एक मड़हा जल गया और जमींन में गहरा गड्ढा हो गया। साथ ही बम ब्लास्ट के कुछ अवशेषों की तस्वीर भी पोस्ट कर जांच कराने की मांग भी किया।
एसपी के निर्देश पर सीओ केराकत रामभुवन यादव और कोतवाल सुनील दत्त बुधवार को सायंकाल बेहड़ा गांव पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया। सीओ केराकत रामभुवन यादव ने बताया कि बम ब्लास्ट की बात पूरी तरह झूठी है। जो बम का अवशेष दिखाया गया है। वह एक फाइवर का टुकड़ा है। फाइवर से बम नहीं बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सुरेश यादव का 14 वर्षीय करन यादव नामक एक किशोर ने किसी खेत में पड़े एक बड़ा गेंद नुमा पटाखे को लाकर फोड़ा था। जिसकी चिंगारी से एक सुभाष कन्नौजिया के सरपत के बनायी गई झोपड़ी जल गई थी।




DOWNLOAD APP