जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की प्रथम बैठक पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव व संचालन जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया। इस दौरान सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित किया जिसके बाद चित्रगुप्त स्तुति की गयी। तत्पश्चात् महासभा के गठन व कार्यवाही का वृत्त जिला महामंत्री इं. अमित श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा पूरे देश में एक संगठन है जिसका सभी प्रदेशों में गठन होकर महासभा को मजबूत किया जा रहा है। उसी के तहत यहां जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मजबूत संगठन कायस्थ समाज के हित में कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज जागरूक समाज है जो हमेशा देशहित में कार्य करता रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिये ग्राम पंचायत तक समाज के लोगों को जोड़ा जायेगा।

जिलाध्यक्ष निलमडी श्रीवास्तव ने कहा कि जौनपुर में जिला, युवा व महिला टीम का गठन हो चुका है। अब तहसील व ग्राम पंचायत स्तर तक शीघ्र ही गठन होगा। इसके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री सलेन्द्र श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, संरक्षक डा. मनमोहन श्रीवास्तव, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, डा. रजनीश श्रीवास्तव, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, डा. नीलेश श्रीवास्तव, डा. अंजना श्रीवास्तव, डा. प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य ने विचार व्यक्त करते हुये एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।



DOWNLOAD APP