जौनपुर। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार से लाभ और सम्मान प्राप्त करने के बाद ओमप्रकाश राजभर अनावश्यक दबाव और ब्लैकमेलिंग की राजनीति करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतार दिए।

भाजपा के विपक्षी पार्टियों का प्रचार करने लगे। जिसको देखते हुए लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागी और बेकाबू हो रहे ओमप्रकाश राजभर को प्रदेश सरकार से बर्खाश्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार से ओमप्रकाश की अप्रत्याशित विदाई के बाद राज्यमंत्री अनिल राजभर का कद बढ़ाया गया है। उन्होंने अनिल राजभर से मिलकर बधाई दी।




DOWNLOAD APP