जौनपुर। जमीनी मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े पर पंजतनी कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ जहां आयोजित मजलिस को खेताब करते हुये मौलाना मोहम्मद आरिफ खान हाल मुकीम ईरान ने कहा कि रहमतों व बरकतों का महीना हमसे जुदा होने वाला है। ऐसे में जितनी भी मदद गरीबों की हो सकती है, हम सबको करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि रमजान के मुबारक महीने में जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है और जहन्नुम का बंद कर दिया जाता है। ऐसे में 30 रोजे रखकर रोजेदार अपने गुनाहों की तौबा करते हैं और अल्लाह अपने बन्दों के गुनाहों को भी माफ कर देता है। उन्होंने कर्बला का जिक्र करते हुये कहा कि हजरत इमाम हुसैन व हजरत इमाम हसन का ईद का कपड़ा जन्नत से खुद जिब्रील लेकर आये थे। सोजख्वानी गौहर अली व उनके साथियों ने पढ़ा तो नौहाख्वानी अंजुमन शमशीर-ए-हैदरी ने किया।
इस अवसर पर शाहिद मेंहदी, कैफी रिजवी, ताबिश, हसनैन कमर दीपू, शमशीर, फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, रिजवान हैदर, सरवर राही एडवोकेट, राशिद अली खान, हसन जाहिद खान, नेयाज अहमद आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP