जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित आजमगढ़ हाईवे के दोनों तरफ वी आकार की बनी नाली राहगीरों के मौत का कारण बन रही है। नाली में फिसलकर बाइक सवार सीधे सड़क पर गिर जा रहे है जिससे हाईवे से गुजर रही ट्रकों, बसों की चपेट में लोग आ जा रहे हैं। वहीं राहगीरों के घायल होने का सिलसिला तो बदस्तूर जारी है।

हाईवे सड़क से सटाकर वी आकार की नाली बनाई गई है। इसके बाद लगभग पांच फिट का फुटपाथ बनाया गया है। फुटपाथ तथा सड़क के बीच नाली बने होने से बाइक सवार आगे पीछे आ रही बड़ी गाड़ियों से बचने के लिए सड़क से किनारे होते ही नाली में जाकर फिसल जा रहे हैं। तीन पहिया वाहन भी पलट जा रहे हैं। त्रिशंकु नाली में फिसलकर गिरने तथा पीछे से आ रही ट्रक से रौंद जाने के कारण आए दिन लोगों की मौत भी हो रही है।
बीते 27 अप्रैल क़ो केराकत थाना क्षेत्र के मूर्की गांव निवासी शहनाज पत्नी लल्लन 60 वर्ष की मौत भी नाली में फिसलने तत्पश्चात ट्रक की चपेट में आने से हुई थी। उसका पोता अल्ताफ़ घायल हो गया था। इस तरह हो रही मौतों से आम जनता में आक्रोश है।




DOWNLOAD APP