जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के नाहरमऊ गांव में एक असहाय परिवार की बेटी का अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के लोगों ने सहयोग करके शादी करायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी स्व. सूर्य लाल पटेल की पुत्री सीमा पटेल की संगठन के माध्यम से सहयोग करके शादी करायी गयी। बता दें कि सीमा की माता का बचपन में ही स्वर्गवास हो गया था। जब बेटी की शादी तय हुई तो शादी से पहले पिता का भी स्वर्गवास हो गया।
जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में गरीब बेटी की शादी में
आशीर्वाद देते कूर्मी क्षत्रिय महासभा के लोग।

इस प्रकार की जानकारी जब महासभा को हुई तो पदाधिकारियों द्वारा उस बेटी की की शादी में 31 हजार 1 सौ रूपये नगद सहित विदाई का सामान देकर शादी सम्पन्न करायी गयी। साथ ही बेटी को सरदार पटेल की स्मृति चिन्ह भी भेंट की गयी।
इस अवसर पर संरक्षक छोटे लाल पटेल, जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, महामंत्री शरद पटेल, संगठन मंत्री शेष नारायण पटेल, आडिटर सालिक राम पटेल, डा. अशोक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द पटेल, लालजी पटेल, कोषाध्यक्ष गंगा राम पटेल, झल्लू राम पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



DOWNLOAD APP