जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के अदारी डभिया निवासी जेवलिंग थ्रोवर रोहित यादव ने कजाकिस्तान के अलमाटी शहर में आयोजित यूरोएशियन एथलेटिक्स स्पर्धा में 74.55 मीटर भाला फेंकर अंडर 20 का स्वर्ण विजेता बने। कजाकिस्तान में 29 और 30 मई को आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रोहित को भरोसा है कि वह ओलंपिक में भी पदक जरुर जीतेगा।

जनता इण्टर कालेज चितांव के छात्र रोहित यादव जुलाई 2018 में तब सुुर्खियों में आया जब केरल में आयोजित यूथ नेशनल गेम में 77.40 मीटर भाला फेंक कर मीट रिकार्ड बनाया। फिर हैदराबाद में 2017 में आयोजित यूथ नेशनल गेम में 76.11 मीटर भाला फेंक रिकॉर्ड बनाया। रोहित तब चर्चा में जब अंडर 16 की प्रतियोगिता जुलाई 2016 में तुर्की में 11 से 18 जुलाई को विश्व स्कूल गेम में चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
इसके बाद कोयंबटूर में 10 से 14 जनवरी 2017 को आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 72.05 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण जीता। नवंबर 2017 में हैदराबाद में आयोजित यूथ नेशनल गेम 76.11 मीटर भाला फेंक कर मीट रिकार्ड बनाया। रोहित के बेहतर प्रदर्शन पर खेल मंत्री चेतन चौहान ने यूपी दिवस पर एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया था।
2019 में गुजरात के नाडियाड के 15 से 17 फरवरी तक आयोजित नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता मे 79.83 भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता था। रोहित के पिता सभाजीत यादव भी अच्छे धावक रहे हैं।




DOWNLOAD APP