जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने गुरूवार को बैठक आयोजित कर 22 व 23 जून 2019 को सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग, प्रयागराज में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष "पेंशन पुरुष" विजय कुमार 'बन्धु' के नेतृत्व में दो दिवसीय "चिंतन शिविर" का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
जिला संयोजक चंदन सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक व अविस्मरणीय चिंतन शिविर के ओपन सत्र में अटेवा उत्तर प्रदेश के मंडल पदाधिकारियों, जिला संयोजकों सहित विभिन्न सम्मानित पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने बहुमूल्य विचार रखे। जिला प्रवक्ता विनय कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर मे अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन हम सभी शिक्षक कर्मचारी का हक है और इसे लेकर रहेंगे और जब तक पुरानी पेंसन बहाल नही हो जाती तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। अप्रैल 2020 में अटेवा लखनऊ में वादा निभाओ महारैली करेगी।

शिविर की मुख्य अतिथि सांसद प्रयागराज डा. रीता बहुगुणा जोशी ने पुरानी पेंशन की माँग जायज है। वह इसका समर्थन करती हैं व संसद मे इस मुद्दे को उठाएंगी। जिला उपाध्यक्ष डा. श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया कि इस ऐतिहासिक 'चिंतन शिविर" के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा अटेवा स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें अटेवा के जांबाज़ साथियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु अब तक किये गए संघर्षों की गाथा है।
इस मौके पर नीरज पति त्रिपाठी, चंदन सिंह, संदीप चौधरी, विनय वर्मा, डा. हरे कृष्ण सिंह, डा. संतोष सिंह, अवनीश यादव, सूफियान अहमद आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने दी।




DOWNLOAD APP