जौनपुर। बक्शा स्थित ब्लाक सभागार में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों, जेई एवं रोजगार सेवकों की संयुक्त बैठक में विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीडीओ ने उन गांवों को खासकर चेतावनी दी जहां मनरेगा का काम शुरू ही नहीं हुआ है।

बैठक में बीडीओ ने एक-एक गांव की समीक्षा करते हुए प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य में तेजी की आवश्यकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कार्य में आ रही बाधाओं की भी जानकारी ली। प्रत्येक गांव में कम से कम चार हजार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखने की बात कही। इस दौरान एपीओ नृपेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवश्याम सिंह, मनोज सिंह, राजबहादुर यादव, बाबूराम यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुधाकर सिंह, विनोद सिंह, महेश तिवारी, सरिता पाल, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP