जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष प्राधिकरण ओपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आरएल इण्टर कालेज बेलापार-नौपेड़वा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सुश्री एकता कुशवाहा सचिव जिला प्राधिकरण ने किया।
जौनपुर के नौपेड़वा क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को विधिक जानकारी
देतीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एकता कुशवाहा।

इस मौके पर सचिव सुश्री कुशवाहा ने बताया कि किसी भी समाज व राष्ट्र में संतुलन बनाने के लिये जरूरी है कि वहॉपुरूषों व स्त्रियों के मध्य लैंगिक समानता हो। लैंगिक असमानता समाज में असंतुलन व अपराध को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध घर के अंदर होने वाली हिंसा को रोकना होगा। दहेज रूपी दानव को जड़ से समाप्त करना होगा जो घरेलू हिंसा के प्रमुख कारणों में से एक है।
इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इसी क्रम में उनहोंने जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने जेल के बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुये उनका हाल-चाल भी लिया। इस अवसर पर जेल के तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP