जौनपुर। निहारिका ब्यूटी सैलून शाहगंज में चल रहे 10 दिवसीय समर कैम्प के तीसरे दिन सोमवार को मोटिवेशनल प्रशिक्षण चला जहां प्रशिक्षक दीपक सिंह ने जल है तो कल के विषय पर विस्तार से बताया।
साथ ही कहा कि आप सब आस-पास जल को नुकसान  होने से बचा सकते हैं। इसके लिये उन्होंने कई उपाय व रास्ते बताये। साथ ही खुशबू जायसवाल ने इस बात का समर्थन करते हुये कहा कि जल ही जीवन है। आप अपनी जानकारी में कहीं भी पानी की एक बूंद बर्बाद मत कीजिये। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों को खुशबू जायसवाल ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा अमित सोनी ने क्ले आर्ट व ड्राइंग तथा खेल में मोहिता जायसवाल ने बच्चों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर अद्रिका, रूद्र, अदिति जायसवाल, उन्नति गुप्ता, कुशाग्र, उन्नति, सोना अग्रहरि, विराट, नव्या, मनीषा, गोविन्द, अनन्या, काव्या, निवेदिता, नायरा, प्रतीक्षा, शिवा, रूद्राक्ष, व्योम, कान्हा, अभय गुप्ता, आरूष, शिवांश, यश, अभय, पाखी, यश वर्मा, यशू, अंजली, लोरी, समृद्धि आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP