खेतासराय, जौनपुर। पशु चिकित्साधिकारी सोंधी ने विकासखण्ड के सिधाई ग्राम के प्रधान पति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को विकासखण्ड सोंधी में राज्य मंत्री गिरीश यादव की समीक्षा बैठक थी। उसी बैठक में भाग लेने के लिए पशु चिकित्साधिकारी सोंधी विपिन सोनकर विकास खंड कार्यालय गए थे।

पशु चिकित्साधिकारी विपिन सोनकर का कहना है कि उसी विकास खंड के सिधाई ग्राम प्रधान के पति बाबा सिंह आए और पशु शाला के लिए निर्गत 25 हज़ार का चेक कैश न होने पर अनर्गल आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि चेक पर किया गया हस्ताक्षर बैंक में मेल नहीं खा रहा है। जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पशु चिकित्साधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर भी थाने में दी है।
थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिली है छानबीन के बाद दर्ज कर लिया जाएगा। ग्राम प्रधान पति बाबा सिंह ने दुर्व्यवहार से इंकार किया है उनका कहना है चेक कैश न होने पर वह सिर्फ पूछने गए थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।




DOWNLOAD APP