जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के किसान इस समय जोर शोर से नर्सरी डालने का कार्य शुरू कर दिए हैं।कारण यह समय धान की नर्सरी डालने के लिए उचित है। वहीं बाजार में भी धान के अनेक किस्म के बीज आ गए हैं। जिन्हें खरीद कर किसान जल्द से जल्द धान की नर्सरी डालना चाह रहा है
किसानों की मानें तो धान की नर्सरी का पीक समय चल रहा है। यदि देर से नर्सरी तैयार होगी तो रोपाई बाधित होगी। ऐसे में किसान अपने खेत तैयार कर धान की नर्सरी डालने में लगा हुआ है, जो किसान जून के प्रथम सप्ताह में धान की नर्सरी नहीं डाल पाए हैं, जून के तीसरे सप्ताह तक नर्सरी का कार्य पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।
ब्लाक के बीटीएम प्रमोद उपाध्याय का कहना है कि सुगंधित प्रजातियों की नर्सरी जून के तीसरे सप्ताह में डालना उचित है।किसान नर्सरी डालने में विलंब करते हैं तो रोपाई में विलंब होता है। जिससे उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यदि समय से नर्सरी व रोपाई का कार्य किया जाय तो निश्चित रूप से उत्पादन अच्छा होगा।




DOWNLOAD APP