जौनपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय पर तैनाती के समय आये दिन सुर्खियों में रहने वाले आशुलिपिक केराकत तहसील में भी चर्चा-ए-खास बन गये। चर्चा का कारण वही पुराना मामला रूपये की मांग है।

उपजिलाधिकारी सदर के आशुलिपिक आदित्य नाथ त्रिपाठी की आनलाइन शिकायत करते हुये संतोष जायसवाल ने उन पर 2 हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया। केराकत तहसील क्षेत्र के थानागद्दी निवासी श्री जायसवाल ने आरोप लगाते हुये कहा कि आशुलिपिक आदित्य नाथ त्रिपाठी ने उनके एक मामले में नगद 2000 रूपया रिश्वत लिया। प्रतिदिन तहसील बुलाकर मुझसे अपने लिये आव-भगत करवाते रहे लेकिन काम नहीं किये।
बार-बार तहसील आकर आशुलिपिक की गणेश परिक्रमा करते हुये शिकायतकर्ता थक गया। सो काम करने की बात करने पर उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी साहब को 10 हजार रूपये चाहिये। यदि दोगे तो तुम्हारा काम आगे बढ़ेगा, वरना काम नहीं होगा और तुम जा सकते हो।




DOWNLOAD APP