सुजानगंज, जौनपुर। राधा-कृष्ण की भव्य शोभायात्रा शुुक्रवार को रतनपुर के राधाकृष्ण मंदिर से सुजानगंज के गौरीशंकर धाम तक निकाली गई।

रतनपुर नागौली स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के संस्थापक ओमकार नाथ तिवारी ने बताया कि इस मंदिर की नींव 28 जून 2007 में पड़ी थी। प्रत्येक वर्ष इसी दिन पूरे गांव के लोग मिलकर शोभायात्रा का आयोजन करते हैं। इसकी शुरुआत महिलाएं आरती, भक्ति गीत, नृत्य करके करती हैं। इसके बाद इसमें गांव के सभी पुरुष, महिला तथा बच्चे शामिल होते हैं।
शोभायात्रा को पहले पूरे गांव में भ्रमण कराया जाता है। फिर कई निकटवर्ती गांवों में भी भ्रमण कराया जाता है। जहां प्रत्येक गांव से लोग शामिल होते हैं। शोभायात्रा रतनपुर से चैनपुर, नागौली, बालवरगंज, फरीदाबाद होते हुए गौरीशंकर धाम पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर ओमकार तिवारी, प्रेमनाथ तिवारी, सतीश तिवारी, अरविंद तिवारी, आलोक, कुलदीप, राहुल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।




DOWNLOAD APP