जौनपुर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, अशुद्ध वायु एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिये पौधरोपण किया गया। साथ ही आम जनमानस से पौधरोपण करने की अपील भी की गयी। 
इस मौके पर बताया गया कि जिले के 11 रेंज में इस तरह का आयोजन किया गया। 8 से 10 जगहों पर ग्राम पंचायतों की इच्छानुरूप तैयार किये गये माइक्रोप्लान गड्ढा खुदान रोपड़ में बरती जाने वाली सावधानियां- निराई, गुड़ाई, सिंचाई, सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
 इसी क्रम में विभिन्न गांव से आये लोगों में पौधरोपण करने की अपील की गयी। वहीं प्रशिक्षण में कुल 555 लोगों ने भाग लिया जहां 250 पौधों को लगाने के लिये लोगों में वितरित किया गया। इस अवसर पर तमाम अधिकारी, कर्मचारी, किसान आदि उपस्थित रहे। अन्त में प्रभागीय निदेशक वानकी एपी पाठक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।