जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलल्पा बंगारी की अध्यक्षता में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण एवं स्थापना सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
 इस मौके पर श्री बंगारी कहा कि शासनादेश में दिये गये प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाय। भरण-पोषण में प्राप्ति धनराशि का उपयोग अवस्थापना मद में कत्तई न किया जाय। 
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि भरण-पोषण के लिये अब तक शासन से 2 करोड़ रूपये प्राप्त हुये जनपद में संचालित 17 अस्थायी स्थलों में संरक्षित लगभग 1700 गोवंश के लिये लगभग 55 लाख रूपये खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों को आवंटित कर दिया गया है। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, समस्त वीडीओ सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।