जौनपुर। वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाली ओवर स्पीड बस चन्दवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में असंतुलित होकर पलट गयी। पलटने के बाद बस में आग लग गयी लेकिन इसके पहले सभी यात्री सकुशल बाहर निकल गये। हालांकि बस गिरने से 16 यात्री घायल हो गये लेकिन बड़ी घटना होने से बच गयी। बस धू-धूकर पूरी जल गयी जिसमें यात्रियों का सामान भी स्वाहा हो गया। 
सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे जहां एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों से सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरीबारी भेजा गया। उधर हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। 
यात्रियों के अनुसार चालक दानगंज तक बस सही तरीके से लेकर आया जहां एक कैण्टीन के पास बस रूकी। सभी ने नाश्ता किया लेकिन चालक शराब का सेवन कर लिया। इसके बाद बस को तेज गति से लेकर चला कि हम सभी लोग हादसे के शिकार हो गये।