जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जनपद के ड्रेनों की सफाई के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि वर्षा शुरू होने से पहले डेªनों की गुणवत्तायुक्त सफाई हर हाल में करा लिया जाय। 
इसी क्रम में आशीष कुशवाहा अधीक्षण अभियंता सिंचाई खण्ड ने बताया कि डेªनों का चयन सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों के सुझाव, विभागीय अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर, अन्य माध्यमों से प्राप्त समस्याओं के समाधान हेतु, डेªनों की सफाई हेतु गाइड लाइन के अनुसार एवं विभागीय उपलब्ध बजट के आधार पर किया गया है।
 ड्रेनों के सफाई का कार्य जेसीबी पोकलैण्ड मशीनों के माध्यम से कराया जायेगा। कार्य प्रारम्भ होने के पहले एवं कार्य समाप्ति के पश्चात फोटोग्राफी व ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी करायी जायेगी। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।