जौनपुर। बक्शा विकास खंड प्राथमिक पाठशाला इस्लामियां दक्षिणपट्टी रन्नों में रविवार को आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में आए छह चिकित्सकों ने 255 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। शिविर में गठिया और हड्डी रोग से परेशान मरीजों की संख्या अधिक रही।

सामाजिक संस्था ह्यूमिनिटी फालोवर्स की ओर से आयोजित इस मेडिकल कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वीरेंद्र कुमार यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डा. विपुल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार यादव, दंत चिकित्सक डा. नरेंद्र कुमार यादव, न्यूरो फीजिशियन डा. शशिकांत यादव और नाक, कान, गला रोग के डा. राजेश कुमार ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। मरीजों को मुफ्त में दवाएं वितरित की गई। गर्मी को देखते हुए कैंप में आने वाले मरीजों के लिए पेयजल का भी इंतजाम किया गया था। अंत में संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव ने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर को सम्पन्न कराने में ह्यूमिनिटी फालोवर्स संस्था के नैपाल यादव, मंगला, कासिफ खान, लालप्रताप यादव, मो. सादिक, शम्सी, मोअज्जम, गुड्डू यादव, राकेश, रमापति, बब्लू प्रधान, अखिलेश, शिवम, ऋषि यादव, अशोक नायक, दिलीप यादव, पंकज, अमित, मेहंदी रजा, अफरोज, प्रदीप, संजू, शुभम, सादिक आदि का विशेष सहयोग रहा।




DOWNLOAD APP