जौनपुर। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 2 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वेतन भुगतान के लिये धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तानाशाहीपूर्ण रवैये के तहत तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान पिछले एक साल से रोक दिया गया है जबकि इसी नियम के तहत नियुक्त कुछ शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। अगर इन शिक्षकों का वेतन भुगतान हो रहा है तो हमारा क्यों नहीं।
जौनपुर नगर के सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में आयोजित
बैठक को सम्बोधित करते शिक्षक नेता तिलकराज सिंह।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर भी वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय वेतन भुगतान के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया जा रहा है। जिस नियम के तहत हम शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उसी के तहत विभिन्न जनपदों में नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान अनवरत हो रहा है। उन्होंने समस्त शिक्षकों से अपील किया कि 2 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांग रखें।
बैठक में सत्य प्रकाश सिंह, नीरज सिंह, रविन्द्र दुबे, ओम प्रकाश यादव, संदीप मिश्र, अजीत सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, किरन सिंह, पूजा दुबे, मोहम्मद शाहिद, मयंक सिंह, मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा, सौरभ सिंह, विमल सिंह, अमन श्रीवास्तव, मंगलेश पाण्डेय, आलोक सिंह, नीरज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP