मड़ियाहूं, जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रहने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुकी है। रानीपुर गांव में रविवार की रात करीब 12 बजे 33 हजार केवीए की तार टूट जाने से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए। वैसे आए दिन कहीं न कहीं तार टूटने की खबर आती ही रहती हैं।
बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण प्रायः कहीं न कहीं फाल्ट हो जाती है। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। सोमवार को विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर बौखलाए ग्रामीणों ने समाजसेवी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पावर हाउस पर हंगामा किया।
एसडीओ शिवशंकर ने फोन पर आश्वस्त किया कि टूटे हुए तार की मरम्मत कराई जा रही है। जैसे ही ठीक होगा वैसे ही ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इस अवसर पर सोनू सिंह, प्रह्लाद, अरुण कुमार, जय प्रकाश आदि शामिल रहे।




DOWNLOAD APP