जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग को वर्ष 2019 हेतु पौधरोपण का लक्ष्य 120564 निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 15 अगस्त 2019 को रोपित किये जाने हेतु पौधों की संख्या 60282 है। शासन की अपेक्षानुसार राजकीय भूमि की सीमित उपलब्धता के दृष्टिगत कृषि एवं अन्य निजी भूमि पर भी कृषि वानिकी माडल व कृषकों की इच्छानुसार प्रजातियों का रोपण कराये जायं।

उक्त के सम्बन्ध में यह भी अवगत हों कि प्रत्येक विद्यालय अपने निकटतम नर्सरी (वन विभाग या प्राइवेट) से पौधा प्राप्त करते हुये अपने विद्यालय के लिये आवंटित लक्ष्य में न्यूनतम 25 सहजन का पौधा अवश्य रोपित करें, क्योंकि यह औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधा है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (ग्रामीण क्षेत्र), वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय (ग्रामीण क्षेत्र) हेतु न्यूनतम निर्धारित लक्ष्य 500-500 है तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (नगर क्षेत्र) न्यूनतम निर्धारित लक्ष्य 200 एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय (नगर क्षेत्र) न्यूनतम निर्धारित लक्ष्य 150 है।
पौधरोपण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु गड्ढा खोदान सम्बन्धित कार्य कर लिये जायं, साथ ही गड्ढा खोदान सम्बन्धित कार्य की सूचना कार्यालय को प्रत्येक दिन सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शासनादेश में दिये गये समय सीमा (टाइम लाइन) के अनुसार पौधरोपण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जुलाई तक न्यूनतम 15 प्रतिशत पौधरोपण पूर्ण कर लिया जाय। 31 जुलाई तक न्यूनतम 40 प्रतिशत, 15 अगस्त तक न्यूनतम 65 प्रतिशत, 31 अगस्त तक न्यूनतम 90 प्रतिशत, 25 मार्च 2020 तक न्यूनतम 100 प्रतिशत पौधरोपण पूर्ण कर लिया जाय।




DOWNLOAD APP