जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि बालिका सुरक्षा जागरूकता पर जुलाई महीने में अभियान चलाये जायेंगे जिसमें स्कूल की छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान किये जाने के निमित्त अभियान प्रत्येक विकास खण्ड में चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम 1 से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा जिसमें 1 जुलाई को 11 से अपरान्ह 1 बजे तक नगर के टीडी इण्टर कालेज में आत्मरक्षा, बाल अधिकार, सुरक्षा, कानून की जानकारी दी जायेगी तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत किट वितरित किया जायेगा।

इसी प्रकार 2 जुलाई को पब्लिक इण्टर कालेज केराकत, 3 जुलाई को ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन, 4 जुलाई को गणेश राय इण्टर कालेज डोभी, 5 जुलाई को सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर, 6 जुलाई को राजकीय बालिका इण्टर कालेज जफराबाद, 8 जुलाई को गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर, 9 जुलाई को राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर, 10 जुलाई को सुखराम मेमोरियल बालिका इण्टर कालेज बगथरी मुफ्तीगंज, 11 जुलाई को इन्दु बालिका इण्टर कालेज शाहपुर सिकरारा, 12 जुलाई को ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, 15 जुलाई को राष्ट्रीय इण्टर कालेज जमुहाई करंजाकला, 16 जुलाई को बालिका हिन्दू इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर, 17 जुलाई को स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मड़ियाहूं, 18 जुलाई को विपिन इण्टर कालेज सवंसा महराजगंज, 19 जुलाई को होरिल राव इण्टर कालेज कुंवरपुर मछलीशहर, 20 जुलाई को स्व. रामकिशोर स्मृति कन्या इण्टर कालेज बेलापार बक्शा, 22 जुलाई को गिरिजा शंकर बालिका इण्टर कालेज आदमपुर निगोह बरसठी, 23 जुलाई को कुटीर चक्के इण्टर कालेज, 24 जुलाई को रामजानकी दिनकर बालिका इण्टर कालेज जमालापुर रामपुर, 25 जुलाई को बीएनबी इण्टर कालेज मड़ियाहूं रामनगर, 26 जुलाई को बालिका इण्टर कालेज शाहगंज, 27 जुलाई को ब्रजेश इण्टर कालेज गुलालपुर खुटहन, 29 जुलाई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्या इण्टर कालेज सूरापुर सुइथाकला, 30 जुलाई को सरोज विद्याशंकर कन्या इण्टर कालेज बालवरगंज सुजानगंज एवं 31 जुलाई को सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली शाहगंज में बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।




DOWNLOAD APP