जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपदस्तरीय बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पांडेय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 31 मई 2019 को संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं त्वरित उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का द्वितीय चरण चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक चलाया जायेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीपी सिंह ने सभी एमओवाईसी से एंटी लारवा मशीन खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एईएस और जेईएस से पीड़ित बच्चों को चयनित किया जाए। संचारी रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है इसलिए लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी आरके सिंह, सीएमएस जिला चिकित्सालय एसके पांडेय, सीएमएस महिला चिकित्सालय आरए सरोज आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP