जौनपुर। महाराष्ट्र के घाटकोपर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर से भगवान श्री कृष्ण का आभूषण चुराकर जौनपुर का एक व्यक्ति फरार हो गया। उसके खिलाफ प्रा‌थमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस उसका मोबाइल सर्विलांस पर लेकर उसकी तलाश कर रही है। आरोपी जौनपुर का निवासी बताया जाता है जिसका नाम विकास तिवारी है।
घाटकोपर पश्चिम से असल्फा में डेढ़ सौ वर्ष पुराना श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर है। इस मंदिर के महंत श्री नागा राम दास जी महाराज हैं जो कि 76 वर्ष के हैं। जनवरी महीने में बाबा प्रयागराज में मेले में गए थे मंदिर के सामने रहने वाला एक ऑटो चालक मंदिर में आया करता था और मंदिर परिसर में ही सोता था। बाबा की ऑटो चालक से पहचान भी थी।
उन्होंने कहा कि कोई अच्छा पुजारी हो तो उसे बुलाओ। मैं एक महीने के लिए कुंभ मेले में जा रहा हूं। ऑटो चालक ने अपने दामाद विकास तिवारी को पुजारी नियुक्त करा दिया। जब बाबा नागा रामदास जी महाराज वापस लौटे तो मंदिर खोलकर दंग रह गए। कपाट की ताला टूटा हुआ था। कृष्ण भगवान के डेढ़ किलो चांदी एवं 100 ग्राम सोने के गहने ग़ायब थे।





DOWNLOAD APP