• जेसीआई चेतना ने इम्पावरिंग यूथ कार्यक्रम का किया आयोजन

जौनपुर। नगर के डा. रिजवी लर्नस एकेडमी में जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष कल्पना केसरवानी के नेतृत्व में छात्रों को इम्पावरिंग यूथ की ट्रेनिंग दी गई।

इस मौके पर जोन ट्रेनर आलोक सेठ ने बताया कि जीवन में लक्ष्य का होना अति आवश्यक है। बड़े से बड़ा लक्ष्य कैसे हासिल हो सकता है तथा किस तरह से नेतृत्वकला, समय और आत्मविश्वास के साथ जीवन में कुछ भी बड़ा हासिल किया जा सकता है, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रति सभी का सकारात्मक सोच होना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने ट्रेनिंग की भरपूर प्रशंसा किया।

जोन डायरेक्टर चारू शर्मा व संस्थापक मेघना रस्तोगी ने ट्रेनर आलोक सेठ को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, संचिता, अलका, शालिनी सिंह, सौम्या आदि उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव मधु गुप्ता ने किया।




DOWNLOAD APP