जौनपुर। अलग अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जफराबाद क्षेत्र के हिसामपुर गॉव के पास शुक्रवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गॉव निवासी जीत लाल उर्फ जीतू (38) शुक्रवार की रात हिसामपुर गॉव में एक ब्रह्मभोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे। वह वह जैसे ही राजमार्ग पर पहुंचे तभी सामने से ओवरटेक कर रही ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गयी। जफराबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के अहमद खां मंडी निवासी विकास सोनी (30) पुत्र महादेव ई रिक्शा चलाते थे। वह शनिवार की सुबह करीब सात बजे ई रिक्शा लेकर कहीं जा रहा था। चांदमारी रेलवे क्रासिंग के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक विकास सोनी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव निवासी अमर उर्फ झाबर (20) पुत्र महेंद्र सरोज शनिवार को घर से निकल कर पैदल कहीं जा रहे थे। वह ठेकमा बाजार के पास पहुंचे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार, वाराणसी के डीएलडब्लू निवासी जितेन्द्र सिंह यादव अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने परिजनों के साथ अपनी कार से फैजाबाद जा रहे थे। जबकि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के कोंहडा गांव के प्रधान मो. तालिब का परिवार कार से किसी रिश्तेदार में शामिल होने जा रहा था। नजीराबाद के समीप दोनों कार में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बच्चेलाल यादव (55), जितेन्द्र सिंह यादव (42), दिव्यांश यादव (11) घायल हो गये। वहीं दूसरी कार में सवार मो. हलीम (25) पुत्र एजाज अहमद, उनकी बहन तूबा (16) व शैजान (7) पुत्र मो. तालिब घायल हो गये। घायलों में शैजान की हालत नाजुक बताई गई है। तूबा व बच्चेलाल यादव को राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जबकि गम्भीर रुप से घायल शैजान, मो. हलीम, जितेन्द्र सिंह यादव व दिव्यांश को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।




DOWNLOAD APP