• भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने नशामुक्ति का लिया संकल्प

जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा तम्बाकू निषेध सप्ताह 24 मई से 31 मई तक मनाया जायेगा। शुक्रवार को नगर के कृषि भवन परिसर में नशामुक्ति दिवस के प्रथम दिन डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा रहता है। समय रहते सर्तक नहीं होने पर इसके ​दुष्परिणाम से बचा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मुंह में गाल पर या अन्दर कही भी लाल दाग दिखाई दे तो सर्तक हो जाएं। तुरन्त तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला खाना छोड़ दें।

संस्था के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने सभी को ​तम्बाकू निषेध, नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जितने लोग यहाँ पर उपस्थित है वह संकल्प ले कि आज से नशा, तम्बाकू, दोहरा, गुटखा नहीं खायेंगे।
संस्कार भारती के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व निर्वमान अध्यक्ष भुगुनाथ पाठक, कार्यक्रम संयोजक अवधेश गिरि ने लोगों से तम्बाकू आदि छोड़ने की अपील किया। इस अवसर पर चन्द्र भूषण सिंह, सिद्ध नाथ, मेराज कातिमा, राहुल पाडेय, अतुल सिंह, अमित श्रीवास्तव, इं. रमेश चंद्र गुप्ता, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अमित निगम, सजीव तिवारी, रमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अवधेश गिरि ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।




DOWNLOAD APP