जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय में सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा का उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया। 12 मार्च से 17 मई तक मूल्यांकन कार्य चला।

विश्वविद्य‍ालय के पांच केंद्रों पर 30 लाख कापियों का मूल्यांकन किया गया। विश्वविद्य‍ालय के स्नातक और परास्नातक के कला संकाय, वाणिज्य सकाय, विज्ञान संकाय, कृषि संकाय की कापियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के लिए 3000 हजार परीक्षक लगाए गए थे। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब विवि प्रशासन रिजल्ट तैयार करने का तेज करेगा।
विश्वविद्य‍ालय प्रशासन ने 20 मई तक रिजल्ट घोषित करने का दावा किया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है। परीक्षा में 3.85 लाख छात्र शामिल हुए हैं। खास कर अंतिम वर्ष के छात्रों को रिजल्ट का खासा इंतजार हैं। ऐसे छात्र जो किसी दूसरे संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।




DOWNLOAD APP