• रज्जू भईया भौतिकीय संस्थान में हुआ कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक कई होते हैं लेकिन आदर्श शिक्षक वही होता हैं जो विद्यार्थियों को अपना सारा ज्ञान देकर उसे अपने से भी श्रेष्ठ बनाता है। प्रोफेसर रज्जू भईया वैसे ही आदर्श शिक्षक थे।
उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा का विस्तारीकरण हुआ है, लेकिन शोध की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। आज शिक्षकों को शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना भी जागृत करनी होगी।

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। जो कि अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएगा। यहां पर उच्च कोटि की प्रयोग शाला है जो विद्यार्थियों और अनुसंधान कर्ताओं के लिए वरदान है। विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि मेरा एक मात्र लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में श्रेष्ठता देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। समारोह का संचालन डा. मनोज मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक संस्थान डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीएसएनएल आरके उपाध्याय, पूर्व कार्यकारी निदेशक ओनजीसी सुरेंद्र सिंह, कोलकाता विश्वविद्यालय के प्रो. एलए हाज़रा, उपाध्यक्ष इंटीग्रा माइक्रो सॉफ्टवेयर बेंगलुरु के अनिमेष विसारिया, मांड्या बेंगलुरु के प्रो. एचबी रवींद्र, डेजा वीव स्किल ट्रेनिंग के निदेशक अविनाश हसाबिनीश, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. एमएन तिवारी, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. राम नारायण, डॉ. राजकुमार आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP