जौनपुर। जिले के फतेहगंज ​इलाहाबाद रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने श्रमिक दिवस पर कार्यरत कर्मचारियों को इसके महत्व के बारे में बताया। साथ ही उनका सम्मान करते हुए खुद अपने हाथों से फलों का वितरण किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि आज हमारे देश में श्रमिक नहीं होते तो इस देश की जनता भूखे ही रह जाती। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे श्रमिक भाई हैं इसलिए इनका सम्मान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज मेरा विद्यालय भी इन्हीं लोगों के सहयोग से संचालित हो रहा है। जहां पर श्रमिकों का सम्मान नहीं वहां विकास के रास्ते अवरुद्ध हो गये हैं।

इस अवसर पर डायरेक्टर अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विद्यालय के कर्मचारियों को बधाई दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं एडमिन स्टाफ मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP