जौनपुर। चन्द्रा शिक्षा संस्थान के सभागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को गोष्ठी हुई जिसकी संस्थाध्यक्ष एसपी लाल अवकाशप्राप्त न्यायाधीश ने बताया कि लोगों को सिगरेट, गुटखा, दोहरा आदि पदार्थों के सेवन से होने वाली समस्याओं से परिचित कराने की आवश्यकता है। जागरूकता ही धूम्रपान से बचने का एक सशक्त उपाय है।
इसी क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र के सचिव विजय शंकर, परामर्शदाता अजय कुमार, नेहा श्रीवास्तव, समिति की सदस्य कुमुदिनी श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने धूम्रपान से रोकने के लिये कड़े कानून कानून की आवश्यकता है। संस्थाध्यक्ष श्री लाल ने उपस्थित सभी लोगों को धूम्रपान छोड़ने का संकल्प दिलाया। अन्त में विजयशंकर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP