• पीड़िता ने डीएम से लेकर पीएम तक लगायी गुहार

  जौनपुर। मामला न्यायालय में विचाराधीन एवं सक्षम अधिकारी द्वारा सर्वे पैमाइश के बाद पत्थरगड्डी का आदेश न होने के बावजूद भी कब्जा किया जा रहा है। हल्का पुलिस व तहसील प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे पीड़िता परेशान हाल है।

पीड़िता कलावती पुत्री स्व. विश्वनाथ शर्मा निवासी जोगापुर-जमालापुर तहसील मड़ियाहूं हाल पता रूहट्टा थाना शहर कोतवाली के अनुसार उसका राजस्व वाद कलावती बनाम ग्रामसभा न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश पर हल्का लेखपाल व कानूनगो द्वारा भूमि की सर्वे व पैमाइश के दौरान फैसला होने तक किसी प्रकार के निर्माण आदि का हिदायत दिया गया था। इसके बावजूद विपक्षी द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत हल्का पुलिस व तहसील प्रशासन से करने पर चुनाव की बात कहकर टाल दिया जा रहा है।
पीड़िता ने जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक जौनपुर के अलावा प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को लिखित शिकायत प्रेषित कर कार्यवाही की मांग किया है।





DOWNLOAD APP