जौनपुर। समय के अनुरूप शिक्षण में नयी तकनीक का प्रयोग बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ उनके ज्ञान को भी पुष्ट करता है। स्मार्ट क्लास नयी शिक्षण तकनीकी का सशक्त माध्यम है। स्मार्ट क्लास द्वारा छात्र-छात्राओं को विषय का सरलता से बोध होता है। सम्प्रति नवीन विषयों की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिये आधुनिक तकनीकी बहुत जरूरी है। स्मार्ट क्लास आज की महती आवश्यकता है।
जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ
करते खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक।
उक्त विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने स्थानीय विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय अमावां खुर्द द्वारा आयोजित स्मार्ट क्लास एवं सीसी टीवी कैमरा का उद्घाटन करते हुये बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ वाग देवी के चित्र पर माला-फूल अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् एबीआरसी डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने आधुनिक शिक्षा में स्मार्ट क्लास की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपीआरसी पारसनाथ यादव व संचालन हेमन्त कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर राम किशन, कमलेश सिंह, गिरीश चन्द्र सिंह, अजय सिंह, दुष्यन्त मिश्रा, राधेश्याम, रवीन्द्र भाष्कर, डा. रणंजय सिंह, डा. राकेश चन्द्र तिवारी, पशुपतिनाथ सिंह, सतीश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP