जौनपुर। कर्मठता मनुष्य का वह गुण है जो समाज की दशा व दिशा दोनों बदल सकता है। यदि शिक्षक कर्मठी है तो उन्नत राष्ट्र की परिकल्पना का रास्ता शिक्षालय से ही होकर जाता है। प्रद्योत कुमार मौर्य उसी गुण के धनी शिक्षक रहे। यह बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी जवाहर लाल यादव ने प्राथमिक विद्यालय लखरांव के प्रधानाध्यापक प्रद्योत कुमार यादव के सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित विदाई समारोह में कही।

जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति अवकाश प्राप्त करता है। व्यक्तित्व सदैव विद्यमान रहता है। 32 वर्ष प्राथमिक शिक्षक के रुप में प्रद्योत कुमार मौर्या का व्यक्तित्व यदि देखा जाय तो आने वाली पीढी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ यादव ने किया। इस अवसर पर राकेश उपाध्याय, सभाजीत पटेल, आनन्द वर्मा, नन्दलाल मौर्य, रमाशंकर सिंह, प्रदीप मौर्य, ओमप्रकाश चौरसिया, शिवशंकर यादव, हरिनाथ यादव आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन रमेश चन्द्र ने किया।




DOWNLOAD APP