जौनपुर। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशियों ने मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित नवीन मण्डी परिसर में बनाये गये मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने आरोप लगाया कि यहां लगे लैपटाप हैंग कर रहे हैं। बीती रात 12 बजे से 3 बजे एवं सुबह 7 बजे से लेकर अब तक सीसी टीवी कैमरे बन्द पडे़ थे। ऐसी दशा में हम लोग क्या समझें। कुल मिलाकर शासन से लेकर चुनाव आयोग की मंशा पर यह बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
जौनपुर के मां शीतला चौकियां धाम के पास बने मतगणना स्थल का
जायजा लेते गठबंधन प्रत्याशी के साथ सपा-बसपा के पदाधिकारीगण।
श्री यादव ने कहा कि जहां जनता नें दिल खोलकर गठबंधन को जिताने का काम किया है, वहीं शासन के दबाव में ऐग्जिट पोल भाजपा का बहुमत दिखाकर शेयर बाजार चढ़ाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 24 घण्टे सीसी टीवी की नजर में मतगणना स्थल रहना चाहिये, लेकिन लगता है कि ऐसा नहीं है। इससे यह लगता है कि भाजपा जीत के लिये किसी भी हद तक जा सकती है।
वहीं मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी टी. राम ने कहा कि जिस तरह मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन लापरवाही कर रहा है, अगर सुधार नहीं हुआ तो सपा-बसपा के नेता व कार्यकर्ता धरने पर बैठ जायेंगे। इस अवसर पर बसपा नेता अमरजीत गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, सपा महासचिव हिसामुद्दीन शाह, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, अनवारूल हक, प्रभाकर मौर्या, गुड्डू सोनकर, गुलाब यादव, बच्चा यादव, राजेश यादव, दीपक गोस्वामी सहित सपा, बसपा के तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP