जौनपुर। एचपी सिंह उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से 31 मई से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
योजना के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये 25 लाख रूपये कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाइयों तथा सेवा क्षेत्र की 10 लाख रूपये तक की कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत उद्योेग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6.25 लाख रूपये तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2.50 लाख रूपये की सीमा तक मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अपने अंशदान के रूप में जमा करना होगा एवं विशेष श्रेणी के लाभार्थी जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं दिव्यांगजन हेतु अंशदान की सीमा कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत होगी।
आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिये तथा आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2019 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मंे सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर दो प्रतियों में समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय में जमा करें। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।




DOWNLOAD APP