जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को इण्डिया डॉटर कैम्पेन 2019 के अन्तर्गत भारत की बेटियां समान और सुरक्षित विषय पर रैली निकालने के साथ नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने उपेन्द्र सिंह एडवोकेट के साथ अपने आवास के बाहर हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली उपजिलाधिकारी आवास से निकलकर रोडवेज, रेवले क्रासिंग होते हुये जेसीज चौक पहुंची जहां बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक किया गया।
जौनपुर के शाहगंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को
जागरूक करतीं कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं।
इस दौरान मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारी ओम प्रकाश सिंह सहित तमाम लोगों ने नाटक की खूब प्रशंसा किया। इसके बाद रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज होते हुये श्रीरामपुर रोड, रेलवे स्टेशन, डाक बंगला होते हुये तहसील परिसर पहुंची। वहां पर छात्राओं ने बेटियों का सम्मान करो विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों की खूब वाहवाही लूटी। साथ ही अधिवक्ताओं ने छात्राओं द्वारा लगाये गये पोस्टर प्रर्दशनी का अवलोकन किया।
इसके बाद रैली तहसील परिसर से निकलकर योगी आदित्यनाथ तिराहा होते हुये कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रीता जायसवाल जिलाध्यक्ष जायसवाल समाज, जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी, अधिवक्ता संघ के महामंत्री लाल चन्द्र गौतम, कस्तुरबा की वार्डेन एकता नीलम सहित तमाम लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। रैली में जेसीआई शाहगंज शक्ति, अधिवक्ता संघ शाहगंज, जायसवाल महिला समाज, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज, फायर ब्रिगेड शाहगंज की टीम सहभागिता किया।
इस अवसर पर राकेश कुमार एडवोकेट, राम तीरथ, अयोध्या प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, जायसवाल महिला समाज की संगीता जायसवाल, गीता मुन्नी जायसवाल, पूनम जायसावाल, कस्तुरबा विद्यालय की किरण मौर्या, रोमा मौर्या, नीलम पाल, सुमन यादव, अल्पना सिंह, सर्वेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP