जौनपुर। लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने अच्छी खासी भागीदारी की। वोट देने के मामले में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा उत्साहित दिखी। किसी भी राजनीतिक दल की चुनावी सफलता में युवाओं के बजाए महिला मतदाता अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जिले के कई बूथों पर मतदान के लिए सुबह से महिलाओं की कतार लग गई थी।
रविवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। बूथों पर धीरे-धीरे महिलाओं की भीड़ जुटने लगी। टीडी कालेज, रासमंडल ​स्थित सखी बूथ पर मतदान करने के लिए सुबह ही महिलाओं की कतार लग गई। करीब 11 बजे तक इन बूथों पर मतदान करने के लिए महिलाओं की कतार लगी रही। धूप चढने से पहले ही महिलाएं वोट डालकर घर लौट गई। लोकसभा चुनाव में मतदान करने में यु​वतियां भी पीछे नहीं रही। मतदान करने के लिए उत्साह इस कदर रहा कि मतदान कर बूथ से बाहर निकले के बाद अपनी फोटो भी शेयर किया। प्राथमिक विद्य‍ालय मियांपुर बूथ पर अल्पसंख्यक महिलाओं की भीड मतदान करने के लिए पहुंच गई।
जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 876773 महिला मतदाता हैं। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में 157350, शाहगंज में 176942, जौनपुर में 194514, मल्हनी में 173354, और मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में 174613 महिला मतदाता हैं। जबकि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 862357 महिला मतदाता है। जिसमें 160134 मतदाता पिंड्रा विधानसभा में हैं। मछलीशहर विधानसभा में 180567 महिलाएं, मड़ियाहूं में 152160, जफराबाद में 180104, केराकत में 189392 और पिंड्रा में 160134 महिला मतदाता है।
शहर के रासमंडल स्थित ​सखी बूथ, मोहम्मद हसन कालेज, डायट परिसर, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्य‍ालय, राज कालेज परिसर में मतदान के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। धूप से बचने के लिए महिलाएं सुबह ही घर से निकल कर बूथों पर पहुंच कर मतदान किया। हालांकि की कुछ बूथों पर मशीन खराब होने के कारण मतदाताओं को काफी देर तक वोट डालने के लिए कतार में खडा होकर मतदान शुरू होने का इंतजार करना पड़ा।
शहर के सरस्वती विद्य‍ालय बूथ पर मशीन खराब होने के कारण लोगों को करीब आधें घंटे तक मतदान करने के लि​ए इंतजार करना पड़ा। मतदान को लेकर युवतियों और खासकर जो पहली बार मतदान कर रहे थे उनमें खासा उत्साह रहा। युवतियों ने मतदान करने के बाद बाहर निकल कर बूथ के सामने अपनी फोटो शेयर कर खुशी का इजहार किया।




DOWNLOAD APP