जौनपुर। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत मिश्र ने कहा कि पांच साल में वर्तमान सांसद एक शहर में ओवरब्रिज तक नहीं बनवा पाए। विकास के नाम पर जौनपुर संसदीय क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ। उन्हें मौका मिला तो उद्योगों का जाल बिछेगा।

शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ वह शहर के जामा मस्जिद, बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जनसंपर्क के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो सरकारी नौकरी में खाली पड़े 32 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। संसद में 33 फीसदी कोटा महिलाओं के लिए लागू किया जाएगा। न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रूपए साल में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में देश का सर्वांगीण विकास हुआ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष ताहिर हुसैन शेखू, जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, डा. राकेश मिश्र, कौशलेंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, फैसल हसन तवरेज, विजय शंकर उपाध्याय, रवि सिंह, राकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP