• सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मना विद्यालय का वार्षिकोत्सव

सुईथाकला, जौनपुर। अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं अभिनव प्राथमिक विद्यालय डीहअशरफाबाद का वार्षिकोत्सव समारोह गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक बाग के माली की तरह विद्यालय का माली होता है। जो बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ साथ बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक विकास करता है जो आगे चलकर देश के काम आते हैं और देश के भविष्य के निर्माण में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का लगाव बढ़ा है जिसके चलते आज लोग अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों से निकालकर परिषदीय विद्यालयों में नांमाकन करा रहे हैं। छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजनारायण पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को साइकिल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्रा दिप्ती, काजल, रोशनी, किरण, अंजलि ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ एंकांकी नाटक की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं दिप्ती, काजल, अंशु, राधिका की टीम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
अध्यक्षता रमेश चंद्र शुक्ल व संचालन प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्रा व संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, डा. उमेश चंद्र तिवारी, अखिलेश चंद्र मिश्रा, डा. रणजीत सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, पारसनाथ यादव, अनुपमा अग्रहरी, रणंजय सिंह, प्रेम प्रकाश जयसवाल, संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP