चित्रकूट। जगदगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में आयोजित शैक्षणिक भवन और ग्राड शैक्षणिक भवन में सेमेस्टर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कुलसचिव प्रो. जीपी दुबे, वित्त अधिकारी आरपी मिश्र ने किया।

कुलसचिव ने मुख्य परीक्षा केंद्र अधीक्षक डा. महेंद्र कुमार उपाध्याय से परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी परिक्षार्थियों को शीतल जल परिचारक सभी कमरों में जाकर देंगे। गर्मी की अधिकता से कोई समस्या नहीं हो। परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, पंखे आदि चलते रहे।
इस अवसर पर लेखाधिकारी एनबी गोयल, सह-केंद्र अधीक्षक अमित कुमार, सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डा. अंबरीय राय, विश्वविद्यालय के पीआरओ एसपी मिश्र, डा. सुनीता श्रीवास्तव, डा. प्रमिला मिश्रा, डा. रीना पांडेय, डा. ओमलता, डा. शशिकांत त्रिपाठी, डा. एमडी सिंह, डा. गुलाबधर, डा. आनंद कुमार, डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. रजनीश सिंह, रवी प्रकाश शुक्ला, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीआरओ एसपी मिश्र ने दी।




DOWNLOAD APP