मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय पर आज तक रोडवेज बस स्टैंड न होने से यात्रियों को आवागमन के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर जौनपुर से मिर्जापुर व विंध्याचल के लिए मात्र दो या तीन बसें चलती है। बस स्टैंड न रहने के कारण कहीं भी बस रोककर सवारी उतार दी जाती है। स्थायी स्टैंड न रहने के कारण यात्री खड़े ही रह जाते हैं और बस आगे निकल जाती है।

मड़ियाहू में रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए 16 नवंबर 2018 में ही तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा मड़ियाहूं से सटे गांव जोगापुर स्थित दो बीघा जमीन की ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर स्वीकृत कर शासन को भेजा गया था। जमीन उपलब्ध हुए लगभग 6 माह हो गए फिर भी आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। यह जमीन भी रोडवेज बस स्टैंड के नाम रिजर्व होने के बाद अगली कार्यवाही न होने से ठंडे बस्ते में चला गया।
रोडवेज बस स्टैंड न रहने से क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय नागरिकों ने शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि अविलंब रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए।




DOWNLOAD APP